Posts

Showing posts from June, 2023

राजस्थानी साहित्यकारों के भव्य आयोजन में नागौर के साहित्यकार भवानीसिंघ भावुक हुए सम्मानित

Image
प् राजस्थानी साहित्यकारों के भव्य आयोजन में नागौर के साहित्यकार भवानीसिंघ भावुक हुए सम्मानित ● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन की सफलता हेतु भेजा बधाई संदेश। ●साहित्य साधना से गांव का नाम रोशन किया कवि साहित्यकार भवानीसिंघ राठौड़ 'भावुक' ने-विक्रम टापरवाड़ा नागौरः25 जून। परबतसर तहसील के छोटे से गांव टापरवाड़ा गांव के किसान और धर्म तथा संस्कृति के संरक्षक,समाजसेवी  सरलमना प्रथम साहित्यकार भवानीसिंह राठौड़ 'भावुक' की राजस्थानी काव्य कृति 'बिणजारा री बेलड़ी' को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा नेम प्रकाशन डेह के सौजन्य से आयोजित भव्य कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के 24 साहित्यकारों के साथ 'श्री मोहनलाल टोगसिया स्मृति राजस्थानी पैली पोथी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। जिसमें शाल,श्रीफल,सम्मान पत्र तथा 11000 रुपये नकद राशी प्रदान की गई। पर्यावरण प्रेमी तथा समाजसेवी विक्रमसिंह टापरवाड़ा ने बताया कि यह हमारे गांव के लिए हर्ष और गौरव का समाचार है।कवि भवानीसिंह राठौड़ सादा जीवन उच्च विचारों के संवाहक है।तथा उनको मिलने वाले  इस पुरस्कार